पिछले रविवार की शाम एक दोस्त के साथ हम समुन्दर से मिलने गए थे|
इतना विशाल समुन्दर, वोह लहर , वोह किनारा एक अजीब सा सुकून दिला रहे थे मेरे दिल को |
जब उन लहरों की तरफ देखा तोह ऐसा लगा, ये लहरें भी कितनी अजीब है...हर एक लहर कितनी उमंग और हौसले के साथ किनारे की और अपना सफर तैय करती है, येह जानते हुए भी के जैसे ही वोह किनारे से मिलेगी, उसका अपना अस्तित्व मीट जायेगा | फिर भी हर बार नयी लहर उसी शिद्दत के साथ जनम लेती है और उसी तरंग के साथ आगे बढ़ती है |
नजाने किसकी तलाश है उसे, समुन्दर की अस्थिरता या किनारे की स्थिरता की |
या शायद वे तोह सिर्फ अपना धर्मं निभा रही है...हर एक पल में संपूर्ण है, ना अपने किसी आकर से लगाव और नाही किसी रूप से नफरत |
और अभी मुझे यही लगता है, की कितनी अजीब है यह लहरें लेकिन इसी लिए शायद दिल के करीब है यह लहरें|
When I shared this with my friend, he remembered and shared this paragraph he read in a book a while ago -
"Two waves in the ocean are talking to each other. The front wave tells the second that it's frightened because it is about to crash into the shore and cease to exist. But the second wave shows no fear. It explains to the first: "You are frightened because you think you are a wave; I am not frightened because know I am part of the ocean." -- Daniel Gottlieb in Letters to Sam
And as I read this, I remembered something I wrote about 3 years ago,
Hear what the waves are saying, each wave exclaims with joy as it unites with a shore, touches the sand and in moments there is sheer silence as it goes back with the sea, ready to come back in another form, to celebrate yet another unification with the shore :-)
To a beautiful, mysterious wonder of waves!
(P.S. - हिंदी में अपने विचारो को रखनेकी एक बहोत ही मामूली सी इस कोशिश में अगर कुछ भाषा या व्याकरण की गलती हो तोह माफ़ी :-) )